
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सारा अली खान को पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम(PCOS) नामक लाइलाज बीमारी है और बहुत कम लोग इस बीमारी के बारे में ….
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटी Sara Ali Khan को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। 24 वर्षीय सारा को लाइलाज बीमारी है। कभी उनका वजन 96 किलो था और इस बारे में उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में करन जौहर के साथ बातचीत करते हुए बताया था। उस दौरान सारा ने कहा था कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है और उसी के कारण उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था।
https://www.instagram.com/p/B81HZDHJHQN/?utm_source=ig_embed
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सारा अली खान को पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम(PCOS) नामक लाइलाज बीमारी है और बहुत कम लोग इस बीमारी के बारे में जानते हैं। यह गंभीर बीमारी लड़कियों को होती है और इस बीमारी में बढ़ता वजन और अनियमित पीरियड्स जैसे लक्षण दिखते हैं। यह ओवरी संबंधी बीमारी होती है और इसके कारण लड़कियों के हार्मोन असुंतलन की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। वहीं इस बीमारी में महिलाओं के शरीर में फीमेल हार्मोन की बजाय मेल हार्मोन (एण्ड्रोजन) का स्तर ज्यादा बढ़ने लगता है और पीसीओएस होने पर अंडाशय में कई गांठे (सिस्ट) बनने लगती हैं। कहा जाता है पीसीओएस होने पर महिलाओं में टाइप-2 डायबिटीज होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
जैसे ही खबर का खुलासा उस समय सारा के परिवार और उनके फैंस में कोहराम मच गया था। हर कोई यह जाना चाहता था कि आखिरकार सारा इस बीमारी का शिकार कैसे हो गई। सोशल मीडिया पर भी उनके लिए प्रकार की बाते सामने आई। सारा इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक शानदार फिल्में दे रही है। पिछले दिनों उनकी लव आजकल रिलीज हुई थी, जिसे फैंस काफी पसंद किया।