स्कूल के बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी, विधायक ने किया प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा
सिकन्दराबाद। नगर के हीरा कॉलोनी स्थित कैंब्रिज ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने विज्ञान की प्रदर्शनी लगाकर अपने हुनर को दिखाया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया। नगर के कैंब्रिज ग्लोबल स्कूल विज्ञान के छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर जल संरक्षण ,वायु प्रदूषण, ज्वालामुखी, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रामीण परिवेश जैसी करीब 45 प्रदर्शनी लगाकर अभिभावकों व मुख्य अतिथियों को उनके बारे में बताया बच्चों ने प्रदर्शनी में लगाए अपने चित्रकला के माध्यम से सभी को प्रकृति व विज्ञान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया विधायक ने कहा कि आज हर क्षेत्र में विद्यार्थी अपना नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस तरफ ज्यादा अग्रसर हो अध्यापक और परिजनों को का साथ देना चाहिए ताकि वे अपने जिले में देश का नाम रोशन कर सकें प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है । वही प्रबंधक नवीन राजपूत ने कहा कि बच्चों का मनोवैज्ञानिक ध्यान बढ़ाने के लिए स्कूल समय-समय पर प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाता रहा है । इस मौके पर स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओ का पूर्ण सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन