स्कूली छात्र छात्राओं ने नगीना में पर्यावरण संरक्षण रैली

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। इंडिया ग्रीन एवं वाइल्ड के तत्वावधान में पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण के लिए स्कूली छात्र छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गों से पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली एसडीएम डॉ गजेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पालीथीन का प्रयोग न करने व एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई।। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह इंडिया ग्रीन एवं वाइल्ड के तत्वावधान में पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए हिंदू इंटर कॉलेज, दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज,डीवीएम इंटर कॉलेज आदि के स्काउट गाइड व अन्य छात्र छात्राओं ने सुंदर झांकियों के साथ गांधी मूर्ति से शुरू करके स्टेशन रोड नगरपालिका, मंडी मौल गंज होते हुए एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंची जहां एसडीएम डॉ गजेंद्र कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पालीथीन का प्रयोग न करने तथा एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर नाटिका भी प्रस्तुत की।

इस मौके पर जिला स्काउट मास्टर अशोक कुमार, स्काउट मास्टर सुनील कुमार, विशाल सैनी, गाइड कैप्टेन मीना बिश्नोई, पुष्पा रानी, मनीष राणा, हिमांशु कुमार, प्रशांत त्यागी,सरोज सैनी, शिवानी चौहान, अतूफ़ा ज़ैदी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। उधर एमएम इंटर कॉलेज में पर्यावरण की महत्ता पर वरिष्ठ अध्यापक बृज मोहन सिंह द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें योगेन्द्र कुमार व जितेंद्र कुमार ने पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला प्रधानाचार्य रामबहादुर वर्मा ने वन वन्य प्राणियों व वातावरण को नष्ट होने से बचाने की शपथ छात्र छात्राओं को दिलाई इस मौके पर रैली का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राममकुमार सिंह, शाहिद अली, रमाकांत पांडे,आलोक कुमार,अमीचन्द यादव,सचिन कुमार,शहज़ाद अहमद, सबा ज़ैदी, शगुफ्ता परवीन, तबस्सुम आदि मौजूद रहे।