यंग स्कॉलर स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

भास्कर समाचार सेवा
घिरोर/मैनपुरी।शनिवार को विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वही सभासद काकुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में एक विशिष्ठ कार्य देखा गया हैै विद्यार्थियों ने मॉडर्न सिटी मॉडर्न गांव, प्लास्टिक बॉटल द्वारा फाउंटेन, वोल्केनो इरप्शन, टेबल लैंप, सोलर एनर्जी, हरित ग्रह, वाटर प्रेशर आदि प्रोजेक्ट बनाए गए। कार्यक्रम मैं आये मुख्य अतिथि निर्माण फाउंडेशन के संस्थापक, शैक्षिक संस्थान प्रमुख ब्रजप्रांत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और पर्यावरण गतिविधि विभाग संयोजक सौरभ ने विद्यार्थियों की विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विज्ञान को जानना तो विद्यालय मैं ऐसी प्रदर्शनी के का आयोजन होते रहना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को अपने बातों से प्रेरित किया और कहा कि जीवन में हमे हर क्षेत्र मैं विकास करने की आवश्यकता हैं। हमारा लक्ष्य अच्छा इंसान बनना है। प्रधानाचार्य उमाकांत शाक्य ने बताया मुझे खुशी है विद्यालय केे बच्चे हर क्षेत्र मैं अपने आपको अच्छा बना रहे है और विद्यालय को आगे ले जा रहे बच्चो की  प्रदर्शनी की मैं जितनी तारीफ करूं कम है। अर्द्वार्षिक परीक्षा परिणाम मैं प्राइमरी वर्ग में तनुज ने और सीनियर वर्ग मैं की शीतल स्कूल टॉपर रहे। अध्यापक स्वप्निल जैन ने कहा विद्यार्थियों मैं प्रतिभाओं की कमी नही यह शिक्षक पर निर्भर करता है की वो विद्यार्थियों को  जानने और समझने का प्रयास करे उनके प्रतिभाओं को सामने लेकर आएं । उन्होंने कहा एक शिक्षक को उनका  विद्यार्थी ही महान बनाता है, विद्यार्थियों को वर्तवान समय में मानवता ही सर्वोपरि है यह मूल मंत्र देने की आवश्यकता है। इस मौके पर रनवीर सिंह , शिवम , भानु , विशाल, कनक , चांदनी, नीतू , ज्योति,शालिनी, शिल्पी, सुनील आदि शिक्षक, शिक्षिका मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन