अधिवक्ता द्वारा एसडीएम कोर्ट को किया गया गुमराह

एसडीएम व अधिवक्ताओं की वार्ता विफल

अधिवक्ताओ कि यूनियन में हुए दो फाड़ बनाया अपना अलग बार

एसडीएम पर दबाब बनाने को लेकर अधिवक्ता गए हड़ताल पर

भास्कर समाचार सेवा

घिरोर। एसडीएम कोर्ट को गुमराह करने और गलत रूलिंग कॉपी लगाने पर एसडीएम एसएन शर्मा ने अधिवक्ता दशरथ सिंह चौहान से जबाब मांग लिया।जिसको लेकर अधिवक्ताओं के एक ग्रुप लामबंद हो गया और कार्य बहिष्कार को लेकर एसडीएम को एक पत्र लिखा।जिसके संदर्भ में एमडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ एक मीटिंग की।जिसमें अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर तानाशाही व मनमानी के आरोप लगाएं।एसडीएम ने शांति से अपना पक्ष रखने की कहा तो अधिवक्ता भड़क गए और कार्य बहिष्कार पर चले गए।

अधिवक्ताओं का दूसरा ग्रुप कार्य बहिष्कार के खिलाफ है उनका कहना है कि उनके कुछ साथी एसडीएम पर आनावश्यक दबाब बनाकर अनैतिक कार्य कराने का प्रयास कर रहे है जो गलत है। इसलिए वह अपना अलग बार बनाकर कार्य करते रहेंगे तथा अधिवक्ताओ ने अपना दूसरा ग्रुप बनाया जिसमे विजय यादव, पभात दुवे,धर्मवीर सिंह उर्वशी शर्मा अवनीश यादव सहित कई आदिवक्ताओ ने हड़ताल का विरोध किया है । आपको बता दें कि एक बाद ओमवती पत्नी शिवमंगल देवीपुर बालम पुर ग्राम देवीपुर के बाद को निरस्त करने का दबाब बनाया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें