एसडीम ने गैस एजेंसी संचालकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराने के निर्देशदिए

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस रिफिल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम ने गैस एजेंसी स्वामियों को केवाईसी व आधार लिंक कराने वाले लाभार्थियों को दीपावली से पूर्व एक निशुल्क रिफिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।आपूर्ति विभाग की ओर से आयोजित बैठक में एसडीएम संजय कुमार ने क्षेत्रीय गैस एजेंसी स्वामी एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मार्च 2024 तक सरकार की दो रिफिल निशुल्क उपलब्ध कराने की योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र प्रथम आलोक कुमार की ओर से बुलाई गई बैठक में एसडीएम ने कहा कि दीपावली के अवसर पर निशुल्क गैस रिफिल योजना में नवंबर से दिसंबर 2023 के बीच उपभोक्ताओं को एक निशुल्क रिफिल सुविधा देनी है। दूसरी निशुल्क रिफिल सुविधा जनवरी से मार्च 2024 तक उपलब्ध करानी है।बैठक में पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार तथा विभिन्न गैस एजेंसियों से आए प्रतिनिधि विजय कुमार, ब्रजराज सिंह एड., धनंजय कुमार, मनीष चंद्रा, बलजीत सिंह, योगेंद्र पाल, प्रशांत कुमार और सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज राठी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें