उत्तरकाशी में लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ की टीम

जनपद उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन हादसे में एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के दिशा-निर्देशन में एसडीआररएफ की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू विशेषज्ञ टीम द्वारा अन्य बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिकूल मौसम तथा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग में जूटी हुई है।

रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए वर्तमान समय तक 29 लोगों में से कुल 26 शवों को बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार अन्य 3 लोगों की सर्चिंग भी की जा रही है। 7 अक्टूबर को चार शवों को हेली के माध्यम से हर्षिल हेलीपैड पहुंचाकर एंबुलेंस केमाध्यम से उत्तरकाशी पहुंचा दिया गया था। शनिवार को 7 अन्य शवों को बेस कैंप से हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पहुंचाया गया, जहां उपस्थित एसडीआरएफ टीम द्वारा एसआई नवीन कुमार के नेतृत्व में शवों को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें