कानपुर में धारा-144 लागू : त्योहार और परीक्षाओं को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने लिया फैसला

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने त्योहार और परीक्षाओं को देखते हुए कानपुर में एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए यह बदलाव किया गया है।

परीक्षा और त्योहार पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी), दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल परीक्षा, यूजीसी नेट,अग्निवीर रैली भर्ती के साथ ही धनतेरस, दीवाली, भैय्यादूज समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 14 अक्टूबर से 15 नवंबर तक कानपुर में धारा-144 लागू रहेगी। इसका सख्ती से पालन कराने के लिए सभी डीसीपी, एसीपी और थानेदारों को सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही पब्लिक से भी इसका पालन करने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें