शाहजहांपुर : परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा, जगह जगह हुआ भंडारा

शाहजहांपुर के जलालाबाद को परशुरामपुरी भी कहा जाता है। क्योंकि लोगों का मानना है कि भगवान परशुराम ने यहीं जन्म लिया था । इसलिए यहां प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को बड़े धूमधान से हजारों भक्त शोभायात्रा निकालकर मनाते हैं। इस बर्ष भी शनिवार और रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूरे जनपद में बड़े धूमाधाम से मनाया गया। परशुराम पुरी में निकाली गई संकीर्तन परिक्रमा यात्रा जलालाबाद में भगवान परशुराम बाबा की जन्म उत्सव के उपरांत संकीर्तन यात्रा सुबह 4:30 से परशुराम से प्रारंभ होकर जलालाबाद परशुराम पुरी की करीब 8 किलोमीटर की परिधि में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।

यात्रा परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर सुजावलपुर के रास्ते होते हुए प्रथम पड़ाव नरसिंह भगवान मंदिर बारह पत्थर पर पहुंची । जहां भक्तों ने चरण वंदना अधिकार द्वितीय पड़ाव लक्ष्मी नारायण मंदिर याकूबपुर पर विश्राम किया । जिसके बाद जलालाबाद फर्रुखाबाद रोड स्थित गुनारा वाली मठिया पर तृतीय पड़ाव वही चौथा पड़ाव जलालाबाद श्री रेणुका माता रानी के मंदिर पर हुआ। जहां मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि माता रेणुका आदि की प्राचीन मंदिर बने हुए हैं । इसके उपरांत जलालाबाद बरेली रोड पर स्थित गंगा मंदिर होते हुए पुनः परशुराम मंदिर पर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई । इस यात्रा में भाग लेने वाले भक्त काफी संख्या में मौजूद रहे वहीं जलालाबाद पुलिस प्रशासन का सहयोग भी काफी अच्छा नजर आया।

अल्हागंज में शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

शाहजहांपुर में पूरे जनपद में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव जगह जगह बडे़ धूमधाम से मनाया गया। ज्यादातर व्यवस्था भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की भव्य व्यवस्था परशुराम पूरी जलालाबाद में देखने को मिली । भगवान परशुराम का जन्मस्थान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद में हुआ था। जहां भगवान परशुराम के भव्य मंदिर के साथ यहां सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किया गया है जिसके कारण पूर्व की अपेक्षा बेहतर साफ सफाई के अलावा मंदिर प्रांगण के साथ तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए एक बेहतर देवस्थान के रूप में अपडेट किया गया है। पूरी परशुराम पुरी में अक्षय तृतीया को दीवाली जैसे दीपक जलाकर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। शनिवार को पूरे नगर में बड़ी धूमधाम से हजारों लोगों ने नगर में शोभायात्रा निकालकर जन्मोत्सव मनाया गया। इसी तरह अल्हागंज में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने पूजन-हवन के पश्चात यात्रियों को हलुआ प्रसाद वितरित कर भगवान परशुराम को याद किया।

राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने बताया कि हर साल बैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को श्री परशुराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसे अक्षय तृतीया के नाम से भी जानते हैं। प्रत्येक बर्ष हम लोग यात्रियों को शर्वत या हलुआ वितरण करते है। कस्बे के बस स्टेशन निकट एसोशिएशन के प्रदेश.अध्यक्ष शिवकिशोर प्रजापति,महासचिव श्याम सुंदर शुक्ला, चंद्रमोहन,विचित्र वीर सिंह,गौरव सिंह आदि सदस्यों के साथ भगवान श्री परशुराम चालीस का जाप कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन-हवन के बाद हलवा, आदि का प्रसाद यात्रियों को वितरण किया गया। भण्डारे मे सभी का सयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें