शाहजहांपुर : DM और SP ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को खुटार पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो चुकी है। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारी जायजा ले रहे हैं। तीन दिन बाद निकाय चुनाव होना है। जिसको लेकर सोमवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस आनंद ने पुवायां सीओ पंकज पंत, एसडीएम हिमांशु उपाध्याय के साथ खुटार थाने पहुंचे। इसके बाद खुटार थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मिली खामियों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण करने के बाद डीएम और एसपी वापस लौट गए है। निकाय चुनाव को लेकर खुटार में सात मतदान केंद्र और करीब बीस मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां चुनाव होने से पहले ही पुलिस प्रशासन तैयारी कराने में जुटा हुआ है। जबकि पुलिस प्रशासन ने मतदान केंद्र और स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा है। निकाय चुनाव में मतदान को करीब तीन दिन बाकी है।

सोमवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, सीओ पंकज पंत, एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने खुटार पहुंचकर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के साथ मेन मार्केट में स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज और ब्लॉक मुख्यालय में बनाएंगे मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। जहां बैठने की व्यवस्था, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद खामियां मिलने पर थानाध्यक्ष डीएम और एसपी वापस लौट गए। निरीक्षण के दौरान तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें