शाहजहांपुर : कुपोषण दूर करने के लिए सभी को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा- डीएम

शाहजहांपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों के वजन, लम्बाई, गृह भ्रमण, टेक होम राशन, लाभार्थी आधार सत्यापन, आधार किटो का एक्टिवेशन, आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण तथा बच्चो के पोषण स्तर में सुधार आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं प्रभारी को टी0एच0आर0 एवं गृह भ्रमण की फीडिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक मे उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवशेष 10 आंगनवाड़ी केेन्द्रों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहें समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आन्तरिक विद्युतीकरण एवं बिजली कनेक्शन कराये जाने की धनराशि प्राप्त करायी जा चुकी है। आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में विलंब पर पी डबल्यू डी को नोटिस जारी करते हुये कार्याे को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में उपस्थित आर0बी0एस0के0 प्रभारी को प्रतिमाह शतप्रतिशत क्षमता के अनुरूप एन0आर0सी0 में भर्ती कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को क्षेत्र मे रहकर विभागीय योजनाओं को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सभी को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाए जाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाये। खुटार एवं बंडा के परियोजना अधिकारियों को कार्य में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस बी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर.के. गौतम, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, सहित संबधित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें