शाहजहाँपुर: कोलाघाट पॉन्टून पुल पर अब नहीं निकल सकेंगे बडे़ वाहन, रोकथाम के लिए लगा इंगल

शाहजहाँपुर। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद शाहजहाँपुर में जलालाबाद-शमसाबाद-मोहम्मदाबाद – सौरिख विधुना मार्ग ( राज्य मार्ग सं0-163) के किमी0-4 व 5 में रामगंगा व बहगुल नदी पर स्थित कोलाघाट पॉन्टून पुल 11 अक्तूबर 2022 को तैयार कर भार क्षमता 05 टन तक के हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। पॉन्टून पुल एवं पहुँच मार्ग पर सुरक्षित यातायात हेतु आवश्यकतानुसार रेलिंग, हाइट गेज बैरियर, साइनेज डेलीनेटर, स्पीड टेबल आदि स्थापित / निर्मित कर दिये गये हैं।

भारी वाहनों की रोकथाम के लिए पीडब्ल्यूडी ने लगाए इंगल

आगामी माह माघ में विभिन्न स्नान पर्व के अवसर पर कोलाघाट पॉन्टून पुल से होने वाले अत्यधिक यातायात के दृष्टिगत पॉन्टून पुल की मरम्मत सुरक्षा हेतु कार्यवाही करते हुए आवश्यक कार्य कराये जा रहे हैं। चूंकि पॉन्टून पुल पर 05 टन से अधिक भार वाहन क्षमता व 2.50 मी० से ऊँचाई से अधिक वाहनों के प्रवेश निषेध हेतु लोहे के गर्डर का हाइट गेज फिक्स करा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। मार्ग सुगम यातयात हेतु उपलब्ध है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें