गृहमंत्री अमित शाह ने कोंडली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधत करते हुए कहा कि, ’11 तारीख को चौकाने वाले नतीजे आएंगे।’ दिल्ली की जनता एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है। सारे राजनीतिक पंडितो को दावे दिल्ली की जनता फेल करेगी।
ये लड़ाई दो विचारधारा के बीच की है। एक तरफ राहुल बाबा और केजरीवाला की विचारधारा है. जो भारत को तोड़ने वालों के साथ खड़े होते है, कहते है मैं शाहीन बाग के साथ खड़ा हूं। जहां जिन्ना वाली आजादी के नारे लगते है। और देश को तोड़ने की बात होती है। जेएनयू के टुकड़े टुकड़े गैंग का भी ये लोग समर्थन करते है।
दूसरी तरफ हमारी विचार धारा है, अर्टिकल 370 सफाया कर दिया, जो पिछले 70 सालों से हमारे संविधान के लिए काला धब्बा था, राम मंदिर का फैसला सर्वसम्मित से हुआ। ये चुनाव देश और दिल्ली की सुरक्षा प्रदान करने वाला चुनाव है। मुझे देखना है कि कोंडली की जनता किस विचारधारा के साथ खड़ी होती है।
अमित शाह ने केजरीवाल के कामों पर भी सवाल खड़े किए, शाह ने केजरीवाल को सबसे बड़ा झूठा इंसान बताया। साथ ही शाह ने आरोप लगाया केजरीवाल ने जितने भी वादे किए थे, एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने आपसे वादा किया था, 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे, पांच हजार डीटीसी बसें चलाएंगे, एक हजार नए स्कूल खोलेंगे।\
मतलब मान रहे हैं कि भाजपा रेस से बाहर है! जनता किसी और को जिताएगी और जीत भाजपा जाएगी?
EVM में धांधली की ओर खुलेआम इशारा है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 6, 2020
शाह ने पूछा आप बताएं क्या इनमें से कोई भी काम हुआ नहीं। शाह ने जनता से वादा किया कि हमारी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करेंगे। जिससे हमारी दिल्ली की गरीब जनता भी पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकें। शाह ने एक बार फिर कहा 8 फरवरी को ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबाना की करेंट शाहीन बाग में लगें।
वहीँ अमित शाह के बयान पर लालू यादव की पार्टी राजद ने ट्विटर पर लिखा- मतलब मान रहे हैं कि भाजपा रेस से बाहर है! जनता किसी और को जिताएगी और जीत भाजपा जाएगी? EVM में धांधली की ओर खुलेआम इशारा है!