शीला ने संभाला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, 1984 दंगों के आरोपी के पहुंचने से विवाद

नयी दिल्ली।  दिल्ली कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बुधवार को कहा कि उनका सर्वाधिक जोर राजधानी में पार्टी की स्थिति मजबूत करने पर रहेगा। दीक्षित ने यहां दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है। मगर 1984 दंगों के आरोपी जदगीश टाइटलर की मौजूदगी की वजह से यह कार्यक्रम विवादों की भेंट चढ़ गया। शीला दीक्षित के पदभार ग्रहण करने के कार्यक्रम में आगे की पंक्ति में 74 वर्षीय जगदीश टाइटलर दिखे, जिसके बाद कांग्रेस की आलोचना होने लगी और कहा जाने लगा है कि कांग्रेस बार-बार सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

 

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक टाइटलर उन सबके राइट हैंड रहे हैं। यह देश के सिख समुदाय के लिए स्पष्ट संकेत हैं ।बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर 1984 दंगा मामले में आरोपी हैं। 31 अक्टूबर 1984 को सिख अंगरक्षकों द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 3,000 लोग मारे गए थे।

 

समारोह में मौजूदगी पर संवाददाता द्वारा 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर सवाल उठाने पर जगदीश टाइटलर ने कहा- ‘इस पर मैं क्या टिप्पणी कर सकता है, जब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। आप इसमें मेरे नाम का जिक्र क्योें कर रहे हैं। क्या मेरे नाम पर FIR है? क्या कोई केस है? नहीं। अगर नहीं तो फिर क्यों मेरा नाम लिया जा रहा है? किसी ने कहा और आपने विश्वास कर लिया।’पदभार ग्रहण के बाद शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ पार्टी के गठबंधन के सवाल पर शीला दीक्षित ने नहीं कहा है। शीला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाना गलत था। ऐसे में हम किसी गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) अध्यक्ष का पद संभालने से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा था कि राजनीति पूरी तरह चुनौती भरी होती है और इस चुनौती का मुकाबला भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों हमारे लिए चुनौती हैं। वहीं, उन्होंने दिल्ली में AAP से गठबंधन पर कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें