अयोध्या में बोले उद्धव, कब बनाओगे राम मंदिर, मुझे आज ही तारीख चाहिए

अयोध्या: राम मंदिर मुद्दे पर एक बार फिर अयोध्या में सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है। . हजारों शिवसैनिकों का जत्था रेल और हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंच चुका है. आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इससे पहले शिवसैनिकों से भरी दो ट्रेन अयोध्या पहुंच चुकी थीं। इसके अलावा कई आरएसएस कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोग भगवान शिव की ड्रेस में अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। इससे अयोध्या एक सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इसे  देखते हुए अयोध्या सुरक्षा के किले में तब्दील हो गया है। हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

अयोध्या पहुंचने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सबसे पहले साधु-संतों से मुलाकात की और अपने परिवार के साथ लक्ष्मण किला का दौरा किया. इस बीच शिवसैनिकों और साधु संतों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं चाहिए. मुझे राम मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए. हम सब मिलकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे. सब साथ आएंगे, तो राम मंदिर जल्द बनेगा.’

हिंदी में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं. केंद्र की मजबूत मोदी सरकार राम मंदिर पर कानून लाए. अब राम मंदिर पर हिंदू चुप नहीं रहेगा. राम मंदिर बनने के बाद मैं राम भक्त की तरह दर्शन करने आऊंगा.’  उद्धव ने मोदी सरकार से पूछा, ‘और कितने साल इन्तजार करूं? हम जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं. हजारों शिवसैनिक अयोध्या आए हैं. यहां मुझको साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.’

अयोध्या में बढ़ते हलचल को देखते हुए सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को वहां तैनात किया गया है. राम की नगरी अयोध्या में जय श्री राम के नारों की गूंज लगातार तेज होती जा रही है.

लाखों आरएसएस कार्यकर्ता पहुंचे अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर माहौल एक बार फिर से गरम होता जा रहा है सभी की जुबां पर सिर्फ एक ही नारा है ‘अबकी बार राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा’. रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्म संसद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बीच उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं और शाम को सरयू तट पर आरती करेंगे.

अपडेट

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। पहले मंदिर कब बनाओगे वो बताओ, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। आज मुझे तारीख चाहिए।’

  • उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ लक्ष्मण किला में की पूजा अर्चना।
  • परिवार के साथ अयोध्या पहुंचने के बाद लक्ष्मण किला के लिए निकले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे।
  • लोग अपना धैर्य खो रहे हैं। राम मंदिर के लिए कानून लाना चाहिए वरना लोग अपने हाथों से निर्माण कार्य शुरु करेंगे। यदि लोग ऐसा करते हैं तो सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है। मुझे लगता है कि देश में राम मंदिर के विरोध में कोई नहीं है। सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई उनके वंशज हैं- बाबा रामदेव

  • अखिलेश यादव के अयोध्या में आर्मी में तैनात करने के बयान का समर्थन करते हुए योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा, ‘मैं अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करता हूं। अयोध्या में धारा 144 लागू है। फिर भी प्रशासन वहां लोगों को जमा होने दे रहा है। इसका मतलब वो विफल हो चुके हैं। आर्मी की तैनाती यहां होनी चाहिए।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें