शोपियां में फिर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, टॉप लश्‍कर कमांडर्स को घेरा

 

Kashmir encounter

शोपियां । जिले के दारगाड सुगन क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दोबारा शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक और आंतकी को मार गिराया है। अब मुठभेड़ में मरने वाले आतंकियों की सख्या तीन हो गई है। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ हैै।
सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। शोपियां जिले के दारगाड सुगन क्षेत्र में शुक्रवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

अन्य आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी था। दोपहर में अभियान के दौरान क्षेत्र में एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीसरे आतंकी को भी मार गिराया है। शुक्रवार तड़के जिले के दारगाड सुगन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसी आधार पर सेना की 44 आरआर, एसओजी तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को करीब आते देख गोलीबारी शुरू कर दी।मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों और फिर दोपहर की मुठभेड़ में एक और आतंकी को मार गिराया। अब तक कुल तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं। तीनों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। उधर मुठभेड़ की खबर क्षेत्र में फैलने के तुरंत बाद बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों की मदद के इरादे से वहां मौजूद सुरक्षाबलों के विरोध में नारेबाजी करते हुए उन पर पत्थराव करना शुरू कर दिया।
सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। इसके बाद झड़प शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक इन झड़पों में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें