सीतापुर : पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, चोरी का माल बरामद- भेजा जेल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में 28 नवंबर 23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना महोली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी के संबंध में पंजीकृत क्रमशः मु0अ0सं0 261/23, मु0अ0सं0 286/23 व मु0अ0सं0 303/23 धारा 457/380 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण दीपू पासी पुत्र स्व0 रामस्वरुप पासी निवासी ग्राम कुसैला थाना महोली जनपद सीतापुर, राजू आरख पुत्र मुरली आरख निवासी ग्राम जहांसापुर थाना महोली जनपद सीतापुर तथा गोकरन पासी पुत्र स्व0 मिश्री पासी निवासी ग्राम पैदरहिया मजरा काटरगंज थाना महोली जनपद सीतापुर को कुसैला तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये माल 05 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 अदद बाल चोटी सफेद धातु, 05 अदद अंगुठी सफेद धातु, 01 अदद कमर बंद सफेद धातु तथा 15 अदद सफेद धातु बिछिया बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा जनपद सीतापुर के थाना महोली क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है।

माल बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें