सीतापुर : सीडीओ ने ब्लाक का किया निरीक्षण, खंड विकास अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने सोमवार को विकासखंड सिधौली का औचक निरीक्षण किया। यहां पर निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने खंड विकास अधिकारी तथा सभी ग्राम विकास अधिकारियों तथा सचिवों को गोशाला, मनरेगा तथा आवास से संबंधित योजनाओं के विषय में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुए है वहां के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी की जाए तथा एक सप्ताह में शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन का लक्ष्य पूर्ण कर अवगत कराया जाए। उन्होंने गोशाला को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि गोशालाओं में ठंड के मौसम में अलाव जलवाए जाएं।

टेन शेडों के चारों तरफ तिरपाल लगाए जाए। जिससे गोवंश ठंड से बच सके। पीएम तथा सीएम आवास को लेकर उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों की कोई भी किश्त रूकी पड़ी है उन्हें समय पर भेजा जाए। मानव संपदा पर जिन अधिकारियों का डाटा फीड किया गया है उसे एक बार फिर से परीक्षण कर ले।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें