सीतापुर : स्कूलों में समय पर पूर्ण कराएं कार्य- डीेएम

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, टायलीकरण, फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल, जर्जर भवनों का मूल्यांकन, स्कूल चलो अभियान, आधार वैरीफिकेशन, निपुण भारत, कस्तूरबा गांधी विद्यालय आदि बिन्दुओं पर एक-एक करके समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक शौचालय का निर्माण नही हुआ है, वह जल्द से जल्द स्कूलों में शौचालयों को निर्माण करा दिया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में टायलीकरण हेतु स्कूलों से निरन्तर समन्वय करते हुये कार्य को पूर्ण करायें। रैम्प व रेलिंग की जानकारी लेते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि जिन स्कूलों में अभी तक रैम्प व रेलिंग का कार्य पूर्ण नही हुआ है उनको तत्काल ससमय पूर्ण करायें।

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

विद्युतीकरण की जानकारी लेते हुये उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाये तथा स्कूलों में पेयजल हेतु पाईप लाईन की व्यवस्था कर दी जाये। स्कूलों में बालक व बालिका हेतु यूरिनल की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी सकूलों में फर्नीचर की व्यवस्था, ग्रीन बोर्ड व डेस्क बोर्ड की व्यवस्था भी शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशान न हो तथा बच्चों में पढ़ाई के लिये उत्साहित हो सकें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें