सीतापुर : वित्त मंत्री आज करेंगे टैबलेट का वितरण

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में 11 मई को छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित है। उक्त जानकारी आर0एम0पी0 महाविद्यालय सीतापुर के प्राचार्य प्रो० रजनीकान्त श्रीवास्तव ने दी।

उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना (कैबिनेट मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उ0प्र0 सरकार) द्वारा किया जायेगा जिसमें विशिष्ट अतिथि दानिश आजाद (राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण उ०प्र० सरकार), सुरेश राही (राज्य मंत्री, कारागार उ0प्र0 सरकार), राकेश राठौर गुरू (राज्य मंत्री, उ0प्र0 सरकार) व जनपद के समस्त विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

इस योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय के बी०ए०-तृतीय वर्ष, बी0एस0सी0-तृतीय वर्ष, एम०ए०-द्वितीय वर्ष (हिन्दी व राजनीति विज्ञान), राजर्षि टण्डन के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्रायें एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय खैराबाद के बी०ए०-तृतीय वर्ष व एमकॉम-द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि समस्त छात्र-छात्रायें अपनी फीस रसीद/आई०कार्ड/आधार कार्ड के साथ यूनीफार्म में प्रात 08.30 बजे उपस्थित होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें