सीतापुर : लापरवाही बरतने वाले संदना थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत चार निलम्बित


सीतापुर। जिले के संदना इलाके में दो दिन पूर्व स्कूल से वापस घर लौट रही लखनऊ की शिक्षिका के साथ रेप के प्रयास में असफल होने पर लूटपाट किए जाने के मामले को एसपी आरपी सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए सदंना थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत  चार लोगों को निलम्बित कर दिया है। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन,एसआई विजय शंकर यादव, दीवान सूर्यपाल व सिपाही राखी वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल आदि खुलने व बंद हाने के समय बच्चियों व महिलाओं के आने जाने वाले मार्गो पर व्यापक गश्त कराई जाए। परन्तु उपरोक्त पुलिस कर्मियों ने निर्देशों का अनुपालन नही किया।