जौनपुर में फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पर हमला की घोर निंदा, अभिनेता मयंक दुबे सरकार को देंगे ज्ञापन

जौनपुर : भोजपुरी की एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अराजकतत्वों द्वारा पथराव किये जाने से शूटिंग कर रही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के कारण शूटिंग बीच मे रोकनी पड़ी। इस हमले की अभिनेता मयंक दुबे ने निंदा करते हुए कहा कि यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही हैं।लेकिन उसके पहले कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए।संयोग अच्छा था कि पत्थर अभिनेत्री के सिर पर लगा। अगर आंख में लगता तो फिर उसका पूरा कैरियर ही बरबाद हो जाता।


इस मसले पर घायल अभनेत्री ने कहा कि जिस तरह से ये घटना हुई उसके बाद वह दुबारा जौनपुर के साथ उत्तर प्रदेश में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी। बता दे की मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार है और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी है और वर्तमान समय मे एक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी।मणि एक किरदार निभा रही है।फ़िल्म में सांसद तथा स्टार रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है।जबकि,अंजना सिंह और गरिमा परिहार नायिका है। फ़िल्म की शूटिंग पिछले दो हफ़्तों से जौनपुर में चल रही है।शुक्रवार को फ़िल्म की शूटिंग जौनपुर स्टेशन के पास हो रही थी।तभी अराजकतत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया जिससे मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया और वो घायल हो गई।


इस घटना के विरोध में ‘उत्तर प्रदेश फ़िल्ममेकर एसोसिएशन ,ने भी घोर निंदा की।संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल जल्दी ही एक ज्ञापन सरकार को सौपेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन