सीतापुर: सन्दिग्ध अवस्था मे मृत पाई गई युवती

मछरेहटा- सीतापुर। थानाक्षेत्र मछरेहटा के अंतर्गत ग्राम बीहट बीरम के पूरब तालाब के किनारे सन्दिग्ध अवस्था मे मिली एक युवती की लाश को देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।सुबह सुबह यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और लोगो का जमावड़ा लगने लगा ।मौके पर पहुंचे मृत युवती के चचेरे भाई अजित तिवारी उर्फ राहुल में जानकारी देते हुए बताया कि मृत युवती रीना उर्फ पलक का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चैहानन पुरवा निवासी विनीत पुत्र पहाड़ी के साथ चल रहा था ।इस संदर्भ में विनीत के विरुध्द लगभग तीन माह पूर्व थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।

क्षेत्र में फैली सनसनी लोगो का लगा जमावड़ा

मृत युवती के न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर युवती को परिजनों को सौंप दिया गया था ।इसके बाद भी दोनो प्रेमी युगल आपस मे मिलते रहे और प्रेमी विनीत युवती को लेकर अपने घर चला गया जिसको लेकर दुबारा रिपोर्ट की गई ।रिपोर्ट के आधार पर विनीत को सम्मन भेजा गया था ।आगामी नवम्बर माह में उसकी पेशी होनी थी। लेकिन इसी बीच यह घटना घटित हो गयी ।मृत युवती तालाब के किनारे कैसे पहुंची ?किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई?और कौन लोग उसे इस हालत में छोड़ गए ?ये सभी प्रश्न अनुत्तरित है ।

थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी मौके पर मौजूद

मृतका के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि सुबह सुबह जब वह शौच के लिए गया था तो कुछ ग्रामीणों ने तालाब के किनारे शव पड़े होने की सूचना दी राहुल के अनुसार जब वह करीब पहुंचा तो युवती की शिनाख्त उसकी चचेरी बहन रीना उर्फ पलक के रूप में की।

इसके साथ ही सबसे बड़ा चर्चा का विषय ये रहा कि थाने से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर युवती का शव पड़ा रहा पुलिस को सूचना होने के बावजूद भी मछरेहटा पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में तीन घण्टे लग गए । देरी से सही पर मछरेहटा थाना प्रभारी राम राघव सिंह व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील यादव मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की ।पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें