सीतापुर : संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर आईजी ने दिया दिशा निर्देश

सीतापुर। बीते 3 दिनों से लखनऊ परी क्षेत्र के आईजी तरुण गाबा ने सीतापुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद भी संभाल रखी है वह लगातार दौरा कर रहे हैं तथा सीमाओं पर निगाह लगाए हुए हैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिले की पुलिस चल रही है।

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र ,लखनऊ तरुण गाबा, पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा संयुक्त रूप से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत जनपद सीतापुर में थाना कोतवाली नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संवेदनशील/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर तैनात विशेष ड्यूटियो का निरीक्षण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आमजन/सर्राफा कारोबारियों से कानून/शांति-व्यवस्था/सुरक्षा के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” डॉ0 राजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,प्रभारी निरीक्षक यातायात मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें