सीतापुर : मुख्यमंत्री के 50वें जन्मदिवस पर रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन

सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस पर भाजपा नगर कमेटी ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में 50 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वालों में सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख वर्गों के युवा थे। रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं। आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे। उसके बाद नगर भाजपा टीम के पदाधिकारियों, सदस्यों ने महिला अस्पताल पहुंचकर इस दिन जन्मे 50 बच्चों को स्वच्छता स्वास्थ्य किट जिसमें साबुन, पाउडर, तौलिया वितरित की गई।

किट का वितरण करते मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। प्रदेश की महिलाएं, बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उसके बाद जिला व महिला अस्पताल में मरीजों को फलों का व चिकित्सीय सेवा में लगे डाक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, स्वाथ्यकर्मियों को सैनिटाइजर का वितरण किया जिसमें मुख्य् अतिथि राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही रहे । भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगी है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की ओर बेहतर कार्य किया है।

हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो इसके लिए अभी भी काम जारी है। कुछ समय बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश कीर्तिमान स्थापित करेगा। हम सभी मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हैं। इस मौके पर महामंत्री विक्रम सिंह, सुमित मिश्रा, विजय जायसवाल, मेराज अहमद, कुसुम सिंह, मधु श्रीवास्तव, कामिनी अग्रवाल, रिचा श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, अजय गुप्त, राहुल जायसवाल, भोला मिश्रा, राजवीर वाल्मीकी, सुरेश कन्नोजिया, अलोक शुक्ला, साहब खां, श्रेयांश सिंह, सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, अंजनी शुक्ला, सरदार जसकरन सिंह, सुमित गुप्ता, आदि ने सभी कार्यक्रमों मे अपनी सहभागिता कर ईश्वर से अपने नेता व प्रदेश के मुख्यमंत्री की दीर्घ आयु की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें