
-बीडीओ ने जांच करा दूसरे कार्यो पर भी लगा दी रोक
-जनप्रतिनिधियों का बीडीओ पर डाला जाने लगा दबाब
सीतापुर। विकासखंड मिश्रिख दकी ग्राम पंचायत अर्थापुर में कराए गए मनरेगा के दो कार्यो में भारी गड़बड़ी मिली है। ग्राम पंचायत के मजदूरों के जाब कार्ड पर दूसरे बाहरी लोगों के नाम चढ़ा कर भुगतान करा लिया गया है। जिसकी भनक बीडीओ मिश्रिख विकास यादव को लगते ही उन्होंने मामले की जांच करा दी। सूत्र बताते हैं कि यह कार्य मिश्रिख ब्लाक प्रमुख द्वारा करवाए गए हैं। यही नहीं बताया जाता है कि जब बीडीओ ने दूसरे कार्यो पर भी रोक लगा दी तो ब्लाक प्रमुख तिलमिला उठे और जनप्रतिनिधियों के जरिए भुगतान कराने का दबाव बीडीओ पर बनाया जाने लगा है।
अधिकारिक सूत्रों की माने तो मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत अर्थापुर में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये दो कार्यो में पंजीकृत जाबकार्ड धारको के स्थान पर बाहरी श्रमिको द्वारा कार्य किया जाना दर्शाया गया है, जबकि ग्राम प्रधान सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक के बयानों से स्पष्ट है कि उक्त कार्य ग्राम पंचायत कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है और न ही कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराए गये है तथा समिति द्वारा की गयी स्थलीय जॉच में लोटन के खेत से रतन के खेत तक चकमार्ग तथा सोहन के खेत से अतीक के खेत तक चकमार्ग कार्य मौके पर भी नही पाये गये। इन कार्यो पर एम०बी० के अनुसार किये गये भुगतान के अतिरिक्त अन्य भुगतान के सम्बन्ध में ऑनलाइन भुगतान भी चेक कराने की आवश्यकता है।
इस प्रकार उक्त कार्य न कराते हुए सम्बन्धित कार्यों के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के साथ सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासकीय धनराशि का पूर्ण दुरूपयोग किया गया है। अधिकारियों का दबी जुबान से कहना है कि यह कार्य मिश्रिख के ब्लाक प्रमुख द्वारा करवाए गए हैं लेकिन चूंकि इसकी कोई लिखा पढ़ी नहीं है इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं बन पा रही है। जिसको लेकर संगतिन ने आवाज उठाई। जिस पर नवागत बीडीओ विकास कुमार ने मामले की जांच की और मामला सत्य पाए जाने पर जांच उच्चाधिकारियों को भेजते हुए ब्लाक के समस्त कार्यो पर रोक लगा दी। सूत्र बताते हैं कि इससे प्रमुख तिलमिला उठे हैं और अब सांसद, विधायक तथा एमएलसी का पावर प्रयोग करने में लग गए है। वहीं इस बारे में जब प्रमुख रामकिंकर पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरे द्वारा कोई कार्य नहीं कराए जा रहे हैं मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।