सीतापुर : नवरात्र के पहले दिन माँ के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

सीतापुर। तीर्थ नैमिषारण्य धाम में आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ ललिता देवी पावन शक्तिपीठ में आज आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री का पूजन ध्यान करके बड़ी संख्या में भक्तो ने विधिविधान सहित माँ के श्री चरणों में पूजन करके शीश नवाया। आज नवरात्र के पहले दिन सुबह 5 बजे ही माँ ललिता देवी मन्दिर प्रांगण में बड़ी संख्या में आचार्यो ने माँ के श्री चरणों मे दुर्गा सप्तसती, ललिता सहस्त्रनाम आदि धर्म ग्रन्थो के पाठ का क्रम प्रारम्भ किया था। साथ ही मन्दिर स्थित प्राचीन हवन कुण्ड में भक्तो ने प्रारम्भिक हवन भी किया। जिससे मन्दिर का माहौल काफी भक्तिमय दिख रहा था।

आज मन्दिर प्रबन्धन द्वारा आदिशक्ति का फूलों व झांकियों के द्वारा बड़ा ही मनमोहक महाश्रंगार किया गया था ऐसे धार्मिक माहौल में मन्दिर परिसर में भक्तो द्वारा स्तुति पाठ, आरती पूजन, साष्टांग दण्डवत का दौर चलता रहा। आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मनौती के अनुसार अपने बच्चों का अन्नप्राशन व मुंडन संस्कार भी कराया। वहीं मन्दिर परम्परा के अनुसार मन्दिर प्रबन्धन द्वारा प्रसाद व् पंचामृत का भी वितरण कराया गया। आज के दिन मन्दिर प्रांगण में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं द्वारा माता के जयकारे गूंजते रहे। वहीं इसी क्रम में माता के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें