सीतापुर : मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, अफसरों ने कसी कमर

मतगणना को लेकर आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने जारी की गाइड लाइन

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराने को प्रशासन ने कसी कमर

सीतापुर। 23 फरवरी को संपन्न हुई मतगणना को कराए जाने को लेकर महज 24 घंटा शेष बचा है। मतगणना कराए जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। आज पूरा दिन तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारी पूरा दिन पसीना बहाते नजर आए। मतदान के उपरान्त पोल्ड ई0वी0एम0 मशीने, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी०वी०पैट, सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (ए0पी0टी0सी0) सीतापुर एवं 11वीं वाहिनी बटालियन पी0ए0सी0 सीतापुर में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार बने स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित डबल लॉक में रखी गयी है, जिनकी मतगणना 10 मार्च को प्रातः 8 बजे से होगी।

किस विधानसभा की कहां होगी मतगणना

विधानसभा महोली की ए0पी0टी0सी0 बैरक नं0-4 में, सीतापुर की 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-5 में, हरगांव(अ0जा0) की 11 वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-7 में, लहरपुर की 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-11 में, बिसवां की 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-12 में, सेवता 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-10 में, महमूदाबाद की 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-12 में, सिधौली(अ0जा0) ए0पी0टी0सी0 बैरक नं0-3 में, मिश्रिख (अ0जा0) की ए0पी0टी0सी0 बैरक नं0-1 में मतगणना होगी।

यह रहेगा प्रतिबंध

मतगणना परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, लाठी डण्डा, ज्वलनशील पदार्थ, धूम्रपान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, लाईटर व माचिस आदि ले जाना पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। मतगणना परिसर के अन्दर कोई भी उम्मीदवार/मतगणना अभिकर्ता/मतगणना कार्मिक को मोबाइल फोन, वीडियो कैमरा, हैण्डहोल्ड कैमरा, आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नही जायेगा, मात्र ऐसे अधिकारी/कार्मिक जिन्हे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल फोन अनुमन्य है उन्हे उक्त के प्रयोग की अनुमति होगी।

बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश

सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर द्वारा अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र ही मान्य होगा। वैध पास धारक मीडिया कर्मियों का मोबाइल फोन मीडिया सेन्टर तक ही मान्य होगा। मीडिया कर्मी को काउन्टिंग हाल तक ले जाने के लिए सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी लगाये जायेंगे। जो छोटे-छोटे ग्रुप में मीडिया पर्सनल को काउंटिंग हाल की व्यवस्थाध्मतगणना व्यवस्था का समय-समय पर अवलोकन करायेंगे।

कहां से किसे मिलेगा प्रवेश

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 145-महोली, 152-सिधौली(अ0जा0), 153-मिश्रित (अ0जा0) के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेंट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बहुगुणा चौराहे के पास स्थित पंकज ढाबा के पास, अण्डर पास से ए0पी0टी0सी0 उत्तरी द्वार तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त पैदल ए0पी0टी0सी0 परिसर में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशीध्एजेंट के वाहन ए0पी0टी0सी0 उत्तरी द्वार के सामने मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 148-लहरपुर, 149-बिसवॉ, 150-सेवता, 151-महमूदाबाद के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशीध्एजेण्ट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0-1(सदर बाजार गेट) तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त 11वीं वाहिनी पी०ए०सी० परिसर में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशीध्एजेंट के वाहन गेट नं0 1 सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 146-सीतापुर, 147-हरगॉव(अ0जा0) के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशीध्एजेण्ट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0 1 से होते हुए 14 नम्बर क्लब तक आयेगें तथा यहाँ से चेकिंग के उपरान्त पैदल निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी एजेंण्ट के वाहन 14 नम्बर क्लब के सामाने उत्सव कुंज के बगल में खाली स्थान पर पार्क किये जायेगें। मतगणना में लगे समस्त मतदान कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0-1(सदर बाजार गेट) तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त 11 वीं पी0ए0सी0 के प्रवेश कर निर्धारित मतगणना स्थल तक जायेगें। मतगणना कार्मिकों के वाहन गेट नं0 1 सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। समस्त मीडिया कर्मी 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0 1 से निर्धारित चेकिंग के उपरान्त परिसर में प्रवेश करेगें तथा पुलिस मार्डन स्कूल में बने मीडिया कक्ष में आयेगें। समस्त मीडिया कार्मियों के वाहन गेट नं0 1 सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। मतगणना परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को बिना मास्क लगाये प्रवेश वर्जित है। मतगणना परिसर के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। कोविड-19 के लक्षण (जुखाम, बुखार) वाले व्यक्ति का मतगणना परिसर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। मतगणना के बाद सभी प्रकार के जुलूस प्रतिबन्धित रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें