सीतापुर: लक्ष्य के अनुरूप की जाए राजस्व वसूली

सीतापुर। आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर एक-एक करके समीक्षा की एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कर-करेत्तर द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली।

आयुक्त रोशन जैकब ने की कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक

परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुये वाणिज्य कर विभाग द्वारा वसूली प्रतिशत एवं नए रजिस्ट्रेशन की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन के लिये कैम्पों का आयोजन किया जाये ताकि रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक हो तथा लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को परेशान न किया जाये।

रजिस्ट्रेशन हेतु अधिक से अधिक प्रचार किया जाये तथा टीम द्वारा अभी तक किये गये चेकिंग अभियान की जानकारी भी ली। आयुक्त महोदया द्वारा चिकित्सालयों में कोविड-19 से संबंधित की गयी तैयारियों की जानकारी करते हुये अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि आक्सीजन, मशीनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। आक्सीजन के पाईप लाइन को अवश्य चेक कर लिया जाये ताकि वक्त पड़ने पर आक्सीजन की निर्वाध आपूर्ति बनी रहे। इसके उपरान्त उन्होंने सिविल लाइन स्थित राजकीय इण्टर कालेज के छात्रावास का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में लाइब्रेरी को देखा एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये तथा छात्रावास में उपस्थित छात्रों से वार्ता की। बैठक के दौरान अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ शीलधर यादव, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभागव बृजमोहन शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, सभी उपजिलाधिकारी व तसहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें