सीतापुर : स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूली बच्चो ने निकाली रैली

मछरेहटा-सीतापुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदेभर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत पूरे गाँव मे स्लोगन लिखी हुई तख्तियों को हाथों में लेकर रैली निकाली। जिसमे उनके हाथों में शिक्षा से जुड़े स्लोगन लिखे हए थे उनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना था। उन तख्तियों पर बच्चो ने कुछ इस प्रकार स्लोगन लिखे हुए थे। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है। अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल।

इस तरह से कई स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर बच्चो ने पूरे गांव में जोर दर नारो के साथ प्रभात फेरी की और बच्चो और उनके अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य किया। इसके बाद विद्यालय में स्कूल चलो अभियान का लाइव प्रसारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों और बच्चों के अभिभावको ने काफी संख्या मे मुख्यमंत्री के विचारों को सुना जो कि उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों को हर विधायक व सांसद ग्राम प्रधान।

सदस्य जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष आदि लोगो से अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों को गोद लेने की बात कही और विद्यालयों में बच्चों की सुविधा के लिए फर्नीचर, कुर्सी, मेज, पानी, बिजली, शौचालय और प्रत्येक विद्यालय में बच्चो के खेलने के लिए खेल मैदान बनाने की बात कही।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्णा कांत शुक्ला, उमा शंकर शिक्षा मित्र, सहायक अध्यापक सुधीर कुमार यादव, स्वाति पांडे, पुष्पा श्रीवास्तव शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी उमा त्रिपाठी, सहायिका अनीता व ग्राम भदेभर के अभिभावक सहित काफी संख्या में बच्चों ने सहभाग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें