सीतापुर: परिवार को भेजे खत, मतदान को करें जागरूक

सीतापुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत ‘‘लोकतंत्र में मतदान का महत्व‘‘ विषय ’युवा संसद‘ का आयोजन सेक्रेट हार्ट इण्टर कालेज सीतापुर के सभाकक्ष में किया गया। युवा संसद में 33 विद्यालयों/महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रखर सहाय द्वारा सभापति एवं शाहिना अंसारी तथा अनुष्का श्रीवास्तव ने उपसभापति की भूमिका का निर्वहन किया।

युवा संसद के सत्र के दौरान मतदान संबंधी 10 विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा पक्ष एवं विपक्ष दोनों पर सदस्यों द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये। सदन द्वारा ‘‘लोकतंत्र में शत प्रतिशत मतदान से ही राष्ट्र का समुचित विकास सम्भव है‘‘ प्रस्ताव को सर्वसम्मति के पास किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा दीनदयाल उपाध्याय राजकीय पी0जी0 कालेज की श्रुति तिवारी को प्रथम, सीतापुर शिक्षण संस्थान की प्रतिभा सिंह को द्वितीय एवं गौरी शंकर पी0जी0 कालेज के रंजीत वर्मा को तृतीय स्थान दिया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन अत्यन्त सार्थक है। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय को स्वीकार करना या अस्वीकार करना दोनों के विषय में विस्तृत चर्चा अत्यन्त आवश्यक है। युवा संसद में मौजूद युवाओं द्वारा प्रस्तुत तथ्यों एवं तर्कों की भी जिलाधिकारी ने प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान अवश्य करें एवं अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सांसदों के निर्वाचन के लिये है जो अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुये कहा कि वह अपने परिवार के मतदाताओं को मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त अन्य परिवारों को पत्र लिखकर भी प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मतदान करने हेतु अपील पत्र के माध्यम से भेजने से इसका अत्यन्त सकारात्मक परिणाम आयेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की पारदर्शिता हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनेक कदम उठाए गये हैं। प्रत्याशियों का विवरण देखनें हेतु नो योर कंडिटेड (के0वाई0सी0) ऐप बनाया गया है जबकि प्रत्याशियों के घोषणा पत्र (एफिडेविट) देखने हेतु पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से प्रत्याशियों की संपत्ति, शैक्षणिक योग्यता के साथ अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया।

नोडल अधिकारी (स्वीप)ध्मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने सभी को मतदान हेतु शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, प्राचार्य जी0आई0सी0 अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समन्वय एवं संचालन में राज शर्मा तथा डा0 योगेश चन्द्र दीक्षित ने भी सहयोग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी