सीतापुर : अवैध कब्जा हटने से भड़क उठे दुकानदार

सीतापुर। शहर में नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को नाले पर अवैध अतिक्रमण कर दुकानों को रखे हुए दुकानदारों पर कार्रवाई की है। नगर पालिका प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों पर बुलडोजर चलाकर नाले को कब्जा मुक्त कराया है। बुलडोजर की इस कार्रवाई में भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता का पड़ा टीन शेड भी हटाया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। ईओ का कहना है कि पटरी दुकानदार अगर रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उन्हें जगह चिन्हित की जाएगी। मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां मोहल्ला लोहारबाग इलाके के त्रिकोण नाथ मंदिर के सामने जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां सालों से पटरी दुकानदार अपनी अस्थाई दुकान को रखकर नाले पर ही व्यवसाय कर रहे थे। नगर पालिका प्रशासन ने इन अवैध पटरी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन पहले नोटिस जारी की थी। ईओ का कहना है कि इस नोटिस के बाद भी इन अवैध दुकानदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया था। न ही कोई जवाब दाखिल किया था। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने नोटिस का समय पूरा होने के बाद बुलडोजर चलाकर नाले पर बनी अस्थाई दुकानदारों की अवैध दुकानों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया है। ईओ का कहना है कि अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें