सीतापुर: साल 2021-22 की सोशल ऑडिट की कार्यवाही हुई सम्पन्न

रेउसा-सीतापुर। शनिवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैंसा में वर्ष 2021-22 की सोशल ऑडिट की कार्यवाही सम्पन्न हुई ।बीआरपी श्याम मोहन श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के सदस्यों अमर सिंह, सरोज मिश्रा, पार्वती एवं राम औतार द्वारा दस व ग्यारह नवम्बर को ग्राम पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा अंतर्गत कराये गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया । इस दौरान टीम ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया इसके अलावा सत्रह प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के आवासों का सत्यापन किया गया, जो सभी पूर्ण पाए गए ।

टीम द्वारा दो दिवसीय भ्रमण के बाद तीसरे दिन शनिवार बारह नवम्बर को प्राथमिक विद्यालय चैंसा में बैठक की गई । बीआरपी श्याम मोहन श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा बैठक में मौजूद मनरेगा श्रमिकों, आवास लाभार्थियों एवं अन्य ग्रामीणों के समक्ष अभिलेखों का सत्यापन किया गया ।बीआरपी श्याम मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल ऑडिट टीम द्वारा कार्यों के भौतिक सत्यापन एवं अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई

बीआरपी श्याम मोहन श्रीवास्तव ने मनरेगा श्रमिकों से संवाद करते हुए पूछा कि श्रमिकों को उनकी मांग के अनुरूप समय से कार्य उपलब्ध कराया जाता है और मजदूरों को मजदूरी समय से मिल जाती है ।जिस पर बैठक में मौजूद श्रमिकों ने एक स्वर से हामी भरते हुए बताया कि उन्हें मनरेगा कार्यों में किसी से भी कोई शिकायत नहीं है ।

इस मौके पर प्रधान श्रीमती रहीसा, ग्राम पंचायत अधिकारी साजिद अली,ग्रा0रो0 सेवक,महिला मेट तस्लीमा खातून, नसरुद्दीन, जनकलाल, बांके, बैजनाथ, रामसरन, शकील, जियाउद्दीन, श्रीकेशन, शकूर, रामेन्द्र, केशवराम,अवधेश कुमार, माया देवी,जशोदा, राममिलन यादव,खलील सहित अनेक ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें