सीतापुर : दिव्य और भव्य तारीके से हुआ पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हरगांव-सीतापुर। नगर में लगने वाले ऐतिहासिक व पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य शुभारंभ रविवार शाम को हो गया। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां तथा प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सीतापुर कुमार चंद्रबाबू तथा अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्र की उपस्थिति में फीता काटकर किया।

तत्पश्चात सभी ने पौराणिक सूर्यकुण्ड तीर्थ, भगवान गौरीशंकर तथा नीलकंठ भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर महाआरती की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान गौरी शंकर का भव्य श्रंृगार किया जिसके बाद आरती, दीपदान, भजन संध्या व प्रसाद वितरण के साथ मेले की भव्य शुरूआत की गई। इस बार भीड़ ने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए, लगभग माह भर चलने वाले मेले में लगातार विविध तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मेले में दुकानों के आने का सिलसिला जारी है विभिन्न प्रकार के झूले सहित कई दुकाने सज चुकी हैं। इस संबंध में मेला प्रभारी कुमार चंद्रबाबू का कहना है कि हरगाँव में लगने वाला मेला पौराणिक व भव्य है दुकानदारों व लोगों की सुविधा के लिए कई उपाय किये गए हैं तथा पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से मेले का आनंद उठाएं।

प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। मेला शुभारंभ के अवसर पर पंडित चंद्रशेखर मिश्र, सुनील मिश्र बब्बू, अशोक मिश्र, पूर्व प्रमुख प्रेम सुंदर अवस्थी, लवकुश शुक्ला, राजेश राज, सुभाष जोशी, संजय दीक्षित, संजय जायसवाल, विजय मिश्र, सचिन मिश्र, अंशुल शुक्ला, अनुपम सिंह, प्रदीप मिश्र, विनय मिश्रा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें