सीतापुर: सड़क निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर भड़के ग्रामीण

मछरेहटा, सीतापुर। खैराबाद से कल्ली चौराहा तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण निर्माण हो रहा है ।लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाये जा रहे सम्पर्क मार्ग में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों ने बताया कि मानक के अनुसार सड़क का निर्माण नही हो रहा है ।बुधवार को कस्बे के दर्जनों ग्रामीणों ने ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से मानक विपरीत बनाये जा रहे सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया ।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।सड़क के बीच मे पड़ने वाली नाली को बिना बेस किये बिना साफ किये ही निर्माण किया जा रहा है जिसको देखते हुए कस्बे वासियो ने नाली निर्माण का विरोध किया ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस तरह नाली निर्माण होगा तो बरसात का पानी सुचारू रूप से नही निकल पायेगा जिससे हमारे घरों में पानी भरेगा ।

खैराबाद से कल्ली तक हो रहा सड़क चौड़ीकरण

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।कस्बा निवासी मो रईस ने बताया कि एक तरफ सड़क बन रही है दूसरी तरफ हमारे घर के सामने सड़क चटक गयी है इससे यह प्रतीत हो रहा है कि सड़क मानकों के विपरीत बन रही है ।मो शदाब ने बताया कि नाली निर्माण बिना साफ किये एवम बिना पत्थर डाले बनायेगे तो यह नालियां कुछ दिनों बाद बंद हो जाएगी ठेकेदार सड़क बनाकर चले जायेंगे उसके बाद हमारी समस्याओ को सुनने कोई नही आएगा ।

मो शदाब ने यह भी बताया कि ठेकेदार से हमारे द्वारा कहा गया कि नाली को साफ करके उसका बेस बना कर निर्माण किया जाए तो ठेकेदार ने कहा कि यह हमारे स्टीमेट में नही है । कस्बा वासियो ने सड़क निर्माण की जांच की मांग की है । मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने पुलिया निर्माण में हो रही पुरानी ईंटो को हटवाकर नई ईंटे मंगाकर निर्माण करने को कहा ।इससे पहले भी जलालपुर रोड मोड़ पर पुलिया निर्माण में केवल पाइप डाल दी गयी है और सड़क निर्माण कर दिया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें