सीतापुर के डीएम का चढ़ा पारा, लापरवाह कर्मियों पर गिर सकती है भारी गाज

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की मौजूदगी में विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करीब पौने दो घंटा तक चला। इस दौरान विभागीय बाबू तथा लिपिक पसीना-पसीना होते नजर आए क्योंकि डीएम ने विभागों के अधिकारियों के कार्यालय में न जाकर बाबू के पटलों का निरीक्षण किया। सबसे खराब स्थित समाज कल्याण विभाग तथा डीपीआरओ विभाग के शिकायत लिपिक की पाई गई। जिन पर डीएम बेहद खफा हुए। डीएम की यह नाराजगी कार्रवाई बनकर बाबुओं पर गिर सकती है। वहीं विभागीय अधिकारियों के साफ सुथरे कार्यालय देख वह खुश भी हुए।

डीपीआरओ विभाग के शिकायत बाबू का पटल बदलने के निर्देश

डीएम अनुज सिंह निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत राज विभाग पहुंचे। जहां पर शिकायत लिपिक हरेश रस्तोगी से उन फाइलों के बारे में पूछा जिन पर डीएम, सीडीओ तथा डीपीआरओ के कार्रवाई की संस्तुति के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसी फाइलों की संख्या सैकड़ों में पाई गई। बस यही ं पर डीएम का पारा सातवें पर जा पहुंचे। उन्होंने लिपिक हरेश रस्तोगी से कहा कि क्या ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी डीएम, सीडीओ व डीपीआरओ से भी ऊपर है जो उसकी फाइल पर कार्रवाई नहीं की गई। डीएम ने तत्काल श्री रस्तोगी को पटल से हटा कर तीन दिनों में दूसरे बाबू को चार्ज देने के निर्देश दिए।

फाइलों को ही प्रस्तुत नहीं कर पाए समाज कल्याण के सहायक प्रबंधक

निरीक्षण के दौरान डीएम व अन्य अधिकारी समाज कल्याण विभाग के विकास पटल पर गए। जहां पर उन्होंने एकाउंटेंट/सहायक प्रबंधक विनोद वर्मा से योजनाओं की फाइलें मांगी। डीएम के सामने श्री वर्मा ने जो भी फाइलें रखीं वह सभी आधी-अधूरी थीं। डीएम जो भी पूछते उसका सही से उत्तर नहीं दे पा रहे थे। जिस पर डीएम ने लांड्री योजना में कहा कि ऐसी दुकानों को पैसा दिया जाता है जो हैं ही नहीं। गावंों के कई विकास निर्माण की भी जानकारी वह सही से नहीं दे सके। जिस पर डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण देने का आदेश दिए।

सिगरेट पीने वाला बाबू को गुटखा खाते पकड़ा

विकास भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित मत्स्य विभाग का बाबू हसन सोमवार को सिगरेट पीते हुए सीडीओ द्वारा कार्यालय में ही पकड़ा गया था। उक्त बाबू फिर भी नहीं सुधरा और आज गुटखा खए हुए निरीक्षण के दौरान पाया गया तो डीएम ने जमकर फटकार लगाई और मत्स्य अधिकारी श्री यादव द्वारा योजनाओं से संबंधित कोई जानकारी न दे पाने पर कड़ी फटकार लगाई।

सुधर जाएं कर्मचारी वरना होगी कार्रवाई

डीएम ने निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निदे्रशित किया कि जो भी अधिकारी तथा कर्मचारी लापरवाही से कार्य कर रहे हैं वह सुधर जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि फाइलों का रख रखाव सही से किया जाए तथा कार्यालयों में गंदगी ना दिखाई पड़े। जिन योजनाओं का भुगतान किया जाए उनका डाटा की हार्ड फाइल भी तैयार रखी जाए। इस मौके पर उन्होंने मनरेगा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, सहकारिता विभाग, भू संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग समेत विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, डीसी मनरेगा एसके श्रीवास्तव, पीडी आवास गजेंद्र सिंह, डीडीओ हरीश चंद्र प्रजापति, डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, डीपीओ मनोज कुमार राव, एआर कोआपरेटिव नवीन कुमार, लघु सिंचाई रामेश्वर सिंह, भू संरक्षण अधिकारी रजित राम समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें