कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, BJP ने शिकायत कराई दर्ज

बेंगलुरु(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए है। भाजपा का दावा है कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी नेता नसीर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी दावे के साथ कर्नाटक भाजपा विरोध में उतरी और सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इधर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर किया। जबकि कांग्रेस ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उसके कार्यकर्ता केवल नसीर हुसैन के लिए नारे लगा रहे थे। कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने कहा कि उन्होंने केवल नसीर हुसैन जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, नसीर खान जिंदाबाद और नसीर साब जिंदाबाद जैसे नारे सुने हैं। उन्होंने कहा, मीडिया में जो कुछ भी दिखाया गया, मैंने वह नहीं सुना। अगर मैंने सुना होता तो मैं आपत्ति जताता, बयान की निंदा करता और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग करता।

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, आज विधान सौध में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा चुनाव में नसीर हुसैन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तानी नारे लगाए गए हैं। इसकी निंदा करने के बजाय, नसीर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई झूठी खबर फैला रहा है, जो और भी खतरनाक है। कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो पाकिस्तान के साथ दोस्ती करती थी। अब वे सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं।

इसलिए मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि इस पर उनकी क्या राय है।वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राजनीतिक सचिव नसीर हुसैन के कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का जुनून खतरनाक है। यह भारत को विभाजन की ओर ले जा रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कर्नाटक के नेता सीटी रवि समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें