कुशीनगर में स्मृति ईरानी, कहा- सपा सरकार होती तो चाचा-भतीजा टीका का पैसा खा जाते

कुशीनगर। जिले के रामकोला विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कप्तानगंज स्थित कनोडिया इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रामकोला सीट से प्रत्याशी विनय प्रकाश गौड़ के पक्ष में वोट की अपील की. स्मृति ईरानी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सपा-कांग्रेस की सरकार को गरीबों का राशन घोटाला करने वाली बताया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो महिलाएं जनसभा में बैठी हैं वह जानती हैं कि 18 महीने भाजपा सरकार ने उन्हें मुफ्त राशन दिया है. वहीं, अगर सपा और कांग्रेस की सरकार होती तो यह राशन नहीं मिलता. सपा और कांग्रेस वाले राशन लूटकर अपने घर ले जाते या कालाबाजारी करते है।

सभी को भाजपा ने कोरोना के मुफ्त वैक्सीन दी पर अगर कांग्रेस और सपा की सरकार होती तो चाचा-भतीजा टीका का पैसा खा जाते. स्मृति ईरानी ने कहा मैं अपील करने आई हूं कि 3 मार्च को कांग्रेस और सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाकर भगाओ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को संस्कारी बताया. क्योकि भाजपा का प्रत्याशी और नेता हाथ जोड़कर आपसे अपने समर्थन की अपील करता है. वहीं, सपा के मंच से पिता भी उतार दिए जाते हैं. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में हाथ, हाथी और साइकिल ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है. हमने भाजपा सरकार आने के बाद लोगों को मेडिकल कालेज दिया है. इसलिए अपील है कि अगर भाजपा की सरकार लाएं और प्रदेश को विकास की राह दिखाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें