गोरखपुर में तस्करों ने डिप्टी रेंजर को मारी गोली, हालत गंभीर

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुरः पेडों की हो रही कटान की सूचना पर शुक्रवार की रात खोराबार पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर डीएन पांडेय को बेखौफ लकडी तस्करों ने गोली मार दी। जख्मी वन रेंजर को घायल अवस्था में मेडिकल कालेज लाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वन रेंजर डीएन पांडेय को सूचना मिली कि खोराबार के जंगल क्षेत्र में तस्करों द्वारा बडे पैमाने पर हरे पेडों की कटान कराई जा रही है। जिसके बाद वे फारेस्ट गार्ड, वाचर और अन्य कर्मचारियों के साथ जंगल पहुंचे। तस्करों व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी से आमना सामना होने के बाद दोनों पक्ष भिड गए। इसी दौरान वन तस्करों ने डिप्टी रेंजर को गोली मार दी। गोली उनके सीने के दाएं तरफ लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से एक लग्जरी कार तथा दो बाइक के साथ तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। भी मौके पर पहुंच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें