पीएम किसान सम्मान निधि योजना का होगा सोशल ऑडिट

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। तहसील सिकंदराबाद के सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के सत्यापन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश सिंह ने की। शिविर में कृषि रक्षा अधिकारी ने योजना के सम्बंध में कृषि, राजस्व व ब्लाक कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी।
कृषि रक्षा अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि भूमि धर किसान परिवार जिनके नाम से कृषि योग्य भूमि है वे ही योजना के लिए पात्र हैं। संस्थागत भूमि स्वामी भूत पूर्व और वर्तमान में संवैधानिक पदों पर पदस्थ सभी रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी पेंशन दस हजारों रुपए या उससे अधिक है उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसी क्रम में आयकर प्रदाता चिकित्सक वकील ,सीए, आर्किटेक्ट इंजीनियर, जैसे पेशेवर निकायों के पंजीकृत व्यक्ति को भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट कई चरणों में पूरा किया जाएगा। जैसे ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थल पर सूची चस्पा कर,गांव में खुली बैठक में लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। इसके उपरांत अपात्र व छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी।पात्र लाभार्थियों का पीएम किसान पोर्टल के ओपन सोर्स पर पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी 1 मई से 30 जून तक पीएम किसान सम्मान्निधी का ऑडिट होना है।कार्यशाला में लेखपालों और कर्मचारियों को जानकारी दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें