साउथ अफ्रीका ने दिया 429 रन का टारगेट, श्रीलंका को लगा बड़ा झटका

साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाए। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर टीम ने श्रीलंका को 429 रन का टारगेट दिया। जवाब में श्रीलंका ने 4 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं। कुसल परेरा और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं।

पथुम निसांका एक रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मार्को यानसन ने बोल्ड किया।

पथुम निसांका- 1 रन: दूसरे ओवर की पहली बॉल मार्को यानसन ने गुड लेंथ परइन स्विंगर फेंकी। निसांका बोल्ड हो गए।

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर, फास्टेस्ट सेंचुरी भी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। साउथ अफ्रीका की ओर से ऐडन मार्करम ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जमाई। उन्होंने 49 बॉल पर शतक पूरा किया। ऐडन के अलावा, रासी वान डर डसन (108 रन) और क्विंटन डी कॉक (100 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। टूर्नामेंट ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम की एक पारी में तीन शतक आए हैं।

ऐडन मार्करम की वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी

ऐडन मार्करम ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है। उन्होंने 49 बॉल पर वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने सिक्स जमाकर सेंचुरी पूरी की।

क्विंटन ​​​​​डी कॉक का 18वां शतक

क्विंटन ​​​​​डी कॉक ने वनडे करियर का 18वां शतक जमाया। उन्होंने 84 बॉल पर 100 रनों की पारी खेली। डी कॉक की पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

रासी वान डर डसन की 5वीं सेंचुरी

रासी वान डर डसन ने वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी जमाई। उन्होंने 110 बॉल पर 98.18 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाकर आउट हुए। डसन की पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

डी कॉक-वान डर डसन ने झटके से उबारा

10 रन पर कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट गंवाने के बाद डी कॉक और रासी वान डर डसन ने साउथ अफ्रीकी पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 174 बॉल पर 204 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को पथिराना ने तोड़ा।

पावरप्ले : साउथ अफ्रीका की औसत शुरुआत

टॉस हार का बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने औसत शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बनाए। कप्तान टेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर आउट हुए।

पहला: टेम्बा बावुमा- 8 रन: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर दिलशान मदुशंका ने LBW कर दिया। कप्तान ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला जारी रखा।

दूसरा: क्विंटन डी कॉक- 100 रन: 31वें ओवर की चौथी बॉल पर मथीश पथिराना ने धनंजया डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।

तीसरा: रासी वान डर डसन-108 रन: 38वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच कराया।

चौथा: हेनरिक क्लासन- 32 रन: 44वें ओवर की पहली बॉल पर कसुन रजिथा ने दसुन शनाका के हाथों कैच कराया।

पांचवां: ऐडन मार्करम- 106 रन : 48वें ओवर की पहली बॉल पर दिलशान मदुशंका ने कसुन रजिथा के हाथों कैच कराया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ट कूट्जी और लुंगी एनगिडी।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें