एसपी बांके का आपरेशन क्लीन जारी, स्मैक के साथ दो भारतीय सहित 4 को किया गिरफ्तार

एसपी बांके का आपरेशन क्लीन जारी

चित्र परिचय : पुलिस कार्यालय में प्रेस सम्मेलन कर जानकारी देते एसपी ओम बहादुर राणा

रुपईडीहा,बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बाँके पुलिस ने 22 ग्राम स्मैक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे 2 युवक रुपईडीहा व 2 नेपालगंज निवासी हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए बाँके जिले के एसपी ओम बहादुर राना ने बताया कि नेपालगंज नारकोटिक्स ब्यूरो व एसपी कार्यालय की संयुक्त टीम ने नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नम्बर 13 किसान भट्टे के पास 4 लोगो की गिरफ्तार किया है।

रुपईडीहा निवासी 29 वर्षीय राकेश सोनी व 18 वर्षीय जोगेंद्र सोनी के पास 20 ग्राम तथा नेपालगंज खजुरा वार्ड नम्बर 3 निवासी 25 वर्षीय विष्णु थापा व वार्ड नम्बर 2 निवासी सागर थापा के पास 2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसपी ने ये भी बताया कि रुपईडीहा निवासी दोनो युवक इन दोनों नेपाली युवकों को स्मैक बेचने आये थे। पूछताछ में रुपईडीहा निवासी दोनो युवकों ने बताया कि हम लोग रुपईडीहा से स्मैक खरीद कर लाये हैं।

एसपी ने कहा कि इस समय रुपईडीहा स्मैक का ट्रांजिट प्वाइन्ट बन गया है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर जाँच भी हो रही है। परंतु लोग आफरूट से भी दोनो देशों में छिप कर आवागमन करते हैं। वास्तव में रुपईडीहा में इस समय स्मैक की बिक्री परवान चढ़ी हुई है। ज्ञात हो कि थाने में स्थानांतरित होकर आए सिपाही व एसआई नए होने के कारण जान नही पा रहें हैं। कुछ जानते भी हैं परंतु वहां तक पहुंचते नही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें