जन्‍मदिवस पर विशेष : बाबा साहेब अंबेडकर की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप अभी तक नहीं जानते

भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार के नाम से जाने जाते हैं। बाबा साहब का जन्म एक महार जाति में हुआ था लेकिन वे दलितों के नेता रूप में कार्यकर देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई। डॉ. भीमराव अंबेडकर महिला, मजदूर और दलितों पर हो रहे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए सदा स्मरण किए जाएंगे। उन्होंने अपना पूरा जीवन बहुजनो को उनका अधिकार दिलाने में व्यतीत किया।

डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में एेसी बातें जो आप भी नहीं जानते होंगे

1. डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्यप्रदेश के मऊ गांव में हुआ था।
2. बाबा साहब एक महार परिवार में जन्म लिया था, वे अपने माता-पिता के 14वें संतान थे
3. उनके पिता मऊ में भारतीय सेना के छावनी में कार्यरत थे
4. डॉ. अंबेडकर मेट्रिक पास कर बड़ौदा महराज की आर्थिक सहायता से एलिफिन्सटन्स कॉलेज से स्नातक पाया किया
5. 1915 में डॉ. अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमएस पास किया
6. 1917 में अमेरिकी अर्थशास्त्री सेलिगमैन के मार्गदर्शन में कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधी पा्रप्त किया
7. 1917 में पीएचडी की अपाधी प्राप्त कर वे पहले एेसे भारतीय बने जिन्होंने विदेश जाकर अर्थशास्त्र में डॉक्टरेड की प्राप्त किया था
8. बाबा साहब 1926 में बंबई विधान सभा के सदस्य नामित किए गए
9. भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ. अंबेडकर का प्रमुख योगदान रहा
10. 6 दिसंबर 1956 को गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया
11. 1990 में डॉ अबेडकर को भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया
12. डॉ अबेडकर ही एक एेसे भारतीया है जिसकी पोटेट लेदन के संग्रहालय में कार्ल मार्कस के साथ लगी हुई है
13. डॉ अंबेडकर एक एेसे भारतीय है जिन्होंने अंग्रेजों द्वारा बुलाए गए गोल मेज सम्मेलन में 3 बार भाग लिया था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें