पीलीभीत : तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, हादसे में दो की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ने नियंत्रित होकर तीन लोगों को रौंद दिया, हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके बाद कई घंटे तक असम हाईवे पर जाम लग रहा, बड़ी मुश्किल से पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाकर हाईवे पर यातायात को दुरुस्त किया। एक साथ हुई मौतों के बाद कोहराम बचा हुआ है। एक अन्य महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। असम हाईवे पर भाजपा कार्यालय के सामने तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद आसाम हाईवे पर कई घंटे तक जाम लगा रहा। आसाम पुलिस चौकी से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले भाजपा कार्यालय के सामने पूरनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने असम हाईवे पर दो लोगों को कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित हुई ट्रक आसाम हाईवे पर पलथे खाकर पलट गई और असम हाईवे पर जीत पुकार का मंजर मच गया।

कई घंटे तक जाम रहा पीलीभीत आसाम हाईवे, महिला हायर सेंटर रेफर

दर्दनाक हादसे के दौरान मरने वालों में भाजपा कार्यालय का चपरासी रामचंद्र और एक अन्य व्यक्ति की पत्नी हेमवती शामिल है। हादसे में जान गंवाने वाला सूबेदार बड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है और दूसरा रामचंद्र सामने भाजपा कार्यालय पर चपरासी का काम करता था। एक हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें