खेलो हाथरस उमंग कार्निवाल कार्यक्रम के तहत कराईं गयी खेल प्रतियोगिताएं

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सिकंदराराव। उमंग कार्निवाल, खेलो हाथरस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मुबारिकपुर कपसिया की खेल प्रतियोगिता गांव कपसिया में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।

इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के बेज लगाकर और उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के लिए जितनी पढ़ाई लिखाई जरूरी है उतना ही खेलकूद आवश्यक है। भविष्य में यही बच्चे खेल कूदो में देश का नाम रोशन करेंगे। खेल कूदो के तहत प्राथमिक बालक बालिका खो-खो, जूनियर बालक बालिका कबड्डी, दौड़ इत्यादि खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रूमसिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार, अमित द्विवेदी, विष्णु कुमार, जितेन्द्र कुमार, रूपेद्र सिंह छोंकर, संदीप कुमार, शैलेष कुमार, कृष्णकांत, श्यामसुंदर, विक्रम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें