SRR केस : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, खिलाड़ियों की तरह फिल्मी कलाकार का भी कराया जाए डोप टेस्ट

सुशांत केस में ड्रग्स की चर्चा के बीच मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्र सरकार से खिलाड़ियों की तरह फिल्म स्टार्स का डोप टेस्ट कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत केस को आधार बनाया गया है।

उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों की तरह ही फिल्म स्टार्स भी युवाओं के रोल मॉडल होते हैं। इन्हें ड्रग्स लेते देखकर युवा पीढ़ी पर इसका बुरा असर पड़ता है। जिस तरह खिलाड़ियों का कभी भी डोप टेस्ट होता है, उसी तरह फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों का भी डोप टेस्ट होना चाहिए।

कोरोना टेस्ट की तरह डोप टेस्ट भी अनिवार्य करें
मंत्री ने लिखे पत्र में कहा है कि कुछ छूट के साथ शूटिंग की अनुमति दी गई है। इसमें सेट पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, उसी तरह डोप टेस्ट भी अनिवार्य करना चाहिए। फिल्ट स्टार की पार्टियां हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस कारण यह और भी जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक