
ग्रेटर नोएडा : 17 दिसंबर को एसएसजी ग्राउंड और एकेडमी का उदघाटन बिसाहड़ा गांव दादरी में कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि सतेंद्र सिसोदिया और फोर्नवा के पूर्व अध्यक्ष एन पी सिंह रहे, उदघाटन के पश्चात एक क्रिकेट मैच भी कराया गया जिसमें टीम करणी सेना विजय हुई कप्तान राजू मीना को एसएसजी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर एडवोकेट बादल तवर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शक्ति करणी सेना, मुक्ता सिंह राजपूत संस्थापक क्षत्रिय विवाह मंच, एडवोकेट अरविंद सिंह ,कारण ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना, किरण पाल सिंह वरिष्ठ समाज सेवी, वीर सिंह राजावत, लोकेंद्र सिंह,जीतन ठाकुर भोला भईया, एडवोकेट त्रिभुवन राठी, एडवोकेट मलखान सिंह सिसोदिया, एडवोकेट राजपाल कसना, एडवोकेट राकेश शेरावत, एडवोकेट मनोज कुशवाहा ,एडवोकेट विवेक कुशवाहा , एडवोकेट तरुण राणा , एडवोकेट ब्रजेश सिंह, एडवोकेट वाई पी सिंह, एडवोकेट ओ एन शर्मा , एडवोकेट मधुर सिंह , एडवोकेट सूरज भदौरिया , एडवोकेट मिलन राजपूत, नरेंद्र चौहान आदि बहुत से समाज सेवी मौजूद रहे एकेडमी को खोलने का उद्देश्य बच्चो को क्रिकेट खेलने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म देना है