
तीन दिनों तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर जो दंगे हुए उसके लिए कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहरा कर पल्ला झाड़ा जा रहा है. लेकिन क्या सिर्फ अकेले कपिल मिश्रा जिम्मेदार है? उत्तर-पूर्वी दिल्ली मे जो हुआ उसकी स्क्रिप्ट तो पिछले दो महीनों से लिखी जा रही थी. स्वरा भास्कर जो शहर शहर भाषण दे कर मुसलमानों को उकसा रही थीं कि CAA के जरिये तुम्हारी नागरिकता छीन ली जायेगी. अपनी पॉलिटिकल फैंटेसी को पूरा करने के लिए स्वरा भास्कर ने भी मुसलमानों को भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुसलमानों को भड़का कर सड़कों पर उतारा, रास्तों पर कब्ज़ा करवाया. सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उनको गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है.
मीडिया के इस वीडियो में स्वरा भास्कर एक कार्यक्रम में लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काती है, लोगों कको सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भड़काती है. ये वीडियो करीबे एक महीना पुराना है. इस वीडियो में हो कह रही है कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहाँ सुप्रीम कोर्ट एक तरफ तो कहता है कि बाबरी मस्जिद तोडना गलत है जबकि दूसरी तरफ वो मस्जिद तोड़ने वालों को जमीन दे कर पुरस्कृत भी करता है.
इस वीडियो में स्वरा कह रही है कि सोच रहे थे क्या हो जाएगा, क्या हो जाएगा लेकिन वो हो चुका है. स्वरा कहती है डर का माहौल आ चुका है. हम ऐसे वक़्त में रह रहे हैं जहाँ मुसलामानों को घर से निकाल कर मारा जा रहा है, उनके घरों को लूटा जा रहा है, उनके घरों को जलाया जा रहा है. उनके घरों में घुस रहे हैं सिर्फ इसलिए कि वो मीट खाते हैं.
.
Swara Bhaskar openly saying not to believe in Supreme Court. Asking everyone to take charge and go up to any extent.
She is the reason Delhi is burning. #ArrestSwaraBhasker pic.twitter.com/cBQC1okClD
— Karn (@01Karn) February 26, 2020
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है और लोग स्वरा भास्कर के खिलाफ भी कारवाई की मांग कर रहे हैं.
Swara Bhaskar openly saying not to believe in Supreme Court. Asking everyone to take charge and go up to any extent.
She is the reason Delhi is burnig. Dear Delhi Police #ArrestSwaraBhasker pic.twitter.com/hXGQfifuFA
— Narendra Modi Fan (@narendramodi177) February 27, 2020
Pls #ArrestSwaraBhasker she was calling to mobilise mob. Spreading fake news that police will not help. pic.twitter.com/LI74I0B91d
— Deepak yadav (@deepakyadavlko) February 27, 2020
Swara Bhaskar scared Mu|ims that people in uniform are going to kiII them.
Within few days, mob kiIIs people in uniform including Constable Ratan Lal & IB officer Ankit Sharma.
Any action against @ReallySwara for inciting violence @DelhiPolice ? pic.twitter.com/WTz8Wr5bJK
— Political Kida (@PoliticalKida) February 26, 2020
स्वरा कहती है कि हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जहाँ कोर्ट भी संविधान का पालन नहीं कर रही, सरकार संविधान का पालन नहीं कर रही. हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी, विरोध करना होगा