
भास्कर समाचार सेवा
नहटौर। वीके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित क्रिसमस डे के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जहा बच्चों ने विभिन्न गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किये वही नाटक के माध्यम से समाज पर खूबसूरत अंदाज में कटाक्ष किये।
आज स्कुल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कुल एमडी शिल्पी अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की ईसा मसीह ने दुनिया को प्रेम और भाईचारे का सन्देश दिया। कार्यक्रम में कक्षा 9वी तथा ग्यारहवीं की छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दीपक कुमार शर्मा तथा शशांक कुमार के मार्गदर्शन में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। जिन्हें देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। अंत में प्रधानाचार्य आशा त्यागी ने क्रिसमस डे पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को क्रिसमस डे का महत्व बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल शिक्षिका शाहीन परवीन तथा शिक्षक मुकुल कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।