सुल्तानपुर: खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी हुए मुखर

सुल्तानपुर। .गुरुवार को डीएपी उर्वरक की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी और रवि की फसल की बुवाई प्रभावित होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि रवि की बुवाई का सीजन चल रहा है।

किसान खेतों में है सरकार कागजों में खाद की उपलब्धता बता रही है। जबकि धरातल पर बड़ी खराब स्थिति है। न तो किसानों को डीएपी मिल पा रही है, न ही यूरिया व अन्य खाद ही मिल पा रही है। ब्लॉक पर बीज का भी अभाव है। ऐसे में कांग्रेस किसानों की परेशानी को देखते हुए सड़क पर उतरी है।

खाद की समस्या से जूझ रहे हैं अन्नदाता- अभिषेक सिंह राणा

राज्यपाल को मांग पत्र भेज कर किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने, उर्वरक खाद की व्यवस्था करने, किसानों को बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से किसानों के साथ नम्रता से व्यवहार करने, समय से सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है। यदि किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। कई दर्जन कांग्रेसी जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय से निकल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे। जहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उप जिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद रहे औरे कांग्रेसियो का ज्ञापन लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हौसिला भीम, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा, पवन मिश्र कटावा, पवन मिश्र नन्हें, अतहर नवाब, मानिकचंद श्रीवास्तव, नंदलाल मौर्य, ओम प्रकाश त्रिपाठी चैटाला, तेज बहादुर पाठक, डीसी पाण्डेय, पीसीसी सदस्य विजयपाल, नफीस फारुकी, अमोल बाजपेई, इमरान अहमद, अमित सिंह एडवोकेट, अजेंद्र पांडेय विभू, अनवर खान, नन्हें तिवारी, सिराज सिद्दीकी अकेला, मोहम्मद ऐश, सफ्फू भाई, जुनूर अहमद राजा, हैदर जैदी, मनोज शुक्ल, पूनम कोरी, मीनू यादव, शीतला साहू, वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें